Bap New s: एनएच 11 पर कानसिंह की सिड्ड सरहद पर बीती रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली से जानकारी के अनुसार गैना...
Bap News: एनएच
11 पर कानसिंह की सिड्ड सरहद पर बीती रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस से मिली से जानकारी के अनुसार गैनाराम पुत्र माेहनराम मेघवाल निवासी उदट ट्रेक्टर
लेकर उदट से भड़ला जा रहा था। ट्रेक्टर के पीछे वेल्डिंग मशीन थी, जिसे वह भड़ला छोड़ने
जा रहा था।
ट्रेक्टर में उसके साथ मोहनराम भी था। रात करीब 1 बजे किशनेरी से निकलते
ही अनियंत्रत हुआ ट्रेक्टर पलट गया। हादसे में गैनाराम ट्रेक्टर के नीचे दब गया, जिससे
उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर बाप पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल मोहनराम को अस्पताल
में भर्ती करवाने के साथ शव को कस्बा स्थित माेर्चरी में रखवाया। मांगने पर पुलिस ने
पोस्टमार्टम करवाए बिना शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।