फलोदी में श्रद्धांजली देते गणमान्य नागरिक Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर में स्थित बाबा साहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर उधान में कस्...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आदर्श नगर में स्थित बाबा साहब डाॅ.भीमराव अम्बेडकर उधान में कस्बे के विभिन्न मानवाधिकार जन संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में अमेरिका सहित दुनिया भर में नस्लभेद, रंगभेद तथा जातिभेद के नाम पर हुई हिंसा में मारे गये लोगों, लाॅकडाउन में सरकारी सिस्टम की वजह से मौत के आगोश में जाने वाले श्रमिकों तथा 25 मई को अमेरिकी पुलिसकर्मी के हाथो मिनियापोलिस के बाजार में बेवजह मारे गये अश्वेत नागरिक जार्ज फ्याएड को दर्जनों लोगों की उपस्थिति में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली अर्पित की गई।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये अधिवक्ता संस्थान फलोदी के महासचिव एवं विधिवेता एडवोकेट सिंकदर घोसी ने कहा कि सभ्य समाज के नस्लभेद, रंगभेद तथा जाति भेद एक कलंक के समान है। अपने आपको दुनिया का सबसे अग्रणी तथा विकसित राष्ट्र मानने वाले अमेरिका में इस तरह की घटना निंदनीय है। घोसी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान इस मामलें में बेहद घटिया और निंदनीय है। जिसकी विश्व बिरादरी को कड़ी निंदा करनी चाहिये। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट गोरधन जयपाल ने कहा कि नस्लभेद तथा रंगभेद की तरह जातिभेद भी मानवीय समाज में नासूर के समान है। विश्व के अधिकांश देशो में आज भी नस्लभेद, रंगभेद तथा जातिभेद के नाम पर अमानवीय अत्याचार होते है।
हजारों-लाखों लोग इसका शिकार होते है। आपने कहा कि सरकार की उदासीनता के चलते देश में सैकड़ो श्रमिक मौत के मुंह में चले गये। श्रमिकों के प्रति सरकारी सिस्टम की उदासीनता की वजह से देश में लाॅकडाउन में श्रमिक, महिलायें तथा बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हुये है। जार्ज फ्याएड के मामलें में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का रवैया बहुत ही निंदनीय रहा है। आपने दुनिया भर में चल रहे ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन तथा प्रख्यात मानवाधिकार कार्यकर्ता मार्टिन मैकवान द्वारा डोनाल्ड ट्रम्प को लिखे खुले पत्र के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है।
इस अवसर पर एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, पार्षद आबिद खिलजी, संतोष कुमार लखन, दिलीप कुमार चौहान, अल्लानूर खोखर, चंदन कुमार, श्रवण कुमार, शिक्षक नेता रेंवतलाल मेघवाल, श्रवण कुमार लीलड़, दाऊलाल जयपाल, महेंद्र परिहार, इब्राहिम खिलजी, श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल सीटू, चंद्रशेखर कन्नौजिया सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गांव गांव में दी गई श्रद्धांजलि
इसी प्रकार लोहावट, देचू तथा फलोदी ब्लॉक की ग्राम पंचायत होपारडी में सेठूराम, ग्राम पंचायत सांवरीज में कैलाश एवं श्रीमती भंवरी देवी, ग्राम पंचायत बिठड़ी में श्रीमती शांति देवी, ग्राम पंचायत ढढू में नाथूराम, ग्राम पंचायत भीकमकौर रामदेव नगर में श्रीमती शांति देवी एवं इमाराम, ग्राम पंचायत मंडला में चैनाराम पंवार, ग्राम मोटाई में श्रीमती अर्चना विश्नोई, ग्राम पंचायत कोलू में भागीरथ गोयल, ग्राम पंचायत कोलू निम्बायत में किशन बाबू, ग्राम पंचायत सुवाप में खुशाल मेघवाल, ग्राम पंचायत ढेलाणा में पूनमचंद, ग्राम पंचायत ईशरू में राजूराम, ग्राम पंचायत सांवरीज में भंवरलाल पंवार, ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी में चुका बिरठ,ग्राम पंचायत धोलासर में नेताराम बिरठ,ग्राम पंचायत विजय नगर में श्रवणराम, ग्राम पंचायत घटोर में कान्ता पंवार आदि ने मोमबत्ती जलाकर दुनिया के विभिन्न हिस्सों में नस्लभेद, रंगभेद तथा जातिभेद में मारे गये नागरिकों तथा श्रमिकों एवं अमेरिकी नागरिक जार्ज फ्लाएड को श्रद्धांजली अर्पित की।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट