Bap New s: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत होपारड़ी में बुधवार को पीईईओ स्तर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा फ...
Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत होपारड़ी में बुधवार को पीईईओ स्तर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा फलोदी एवं सेवा भारती फलोदी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन हुआ।
इस अवसर 21 शिक्षकों तथा 39 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ फलोदी सीबीईओ मदनलाल सुथार, फलोदी के पूर्व उप प्रधान घासीराम पालीवाल, हरनारायण पालीवाल, भाजपा अध्यक्ष हरनारायण जगिया, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल, किशनलाल, सांगीदास पालीवाल, भंवरलाल, अमृतलाल, जिला अध्यक्ष अरूण कुमार व्यास आदि ने भारत माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर किया।
रक्तदान शिविर में संगठन के जिला संगठन मंत्री गोविंद पालीवाल, स्वदेशी जागरण मंच के प्रमोद पालीवाल, नंदकिशोर, अशोक पालीवाल, रामनानायण विश्नोई, सहीराम, शैतानसिंह, लीलाराम माली, अशोक सोनी, विशाल थानवी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये जिलाध्यक्ष अरुण कुमार व्यास ने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय सामाजिक सरोकार के तहत रक्तदान, पौधरोपण तथा स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी कर रहा है। शिविर में मोखेरी तथा होपारड़ी के युवाओं ने रक्तदान में सहयोग किया। शिविर की व्यवस्थाओं में सत्यनारायण, लीलाराम, भंवरलाल आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर अतिथियों का साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट