Bap New s: कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभा...
Bap News: कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. प्रियंका पुरोहित ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर कुल 52 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। सभी प्रकार की रक्त तथा यूरियन जांच, वजन, बीपी, बच्चे की धड़कन जांची गई। सभी प्रसुताओं को आवश्यकतानुसार फलोदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोनोग्राफी के लिए रेफर किया गया। जिन गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन कम था उनको आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगाए गए। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान, डॉ. प्रियंका पुरोहित, डॉ. दीपक मीणा, डॉ. दौलत कुमावत, मेलनर्स प्रथम हीरालाल खत्री, रेनू, सरोज, सुनीता, जयश्री, उमिला, अनिता, लक्ष्मी, रेखा, सुनीता, मंजुसिंह, अंजू, सुमन, आशा, कौशल्या, ममता, चन्द्रकला आदि ने सेवाएं दी।