Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर उप शाखा देचू ...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर उप शाखा देचू के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ की माता स्वर्गीय श्रीमती जेती देवी बिरठ की प्रथम पुण्यतिथि पर विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कांग्रेस नेता महेश व्यास, डिप्टी एसपी पारस सोनी, फलोदी नगर पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, ब्लड बैंक फलोदी के भामाशाह एडवोकेट प्रवीण सिंह रणीसर, ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. सुनिता सोनी ने स्वर्गीय श्रीमती जेती देवी बिरठ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर में दो महिलाओं सहित 29 युवाओं ने रक्तदान किया।
अतिथियों ने सभी रक्तदाताओं, ब्लड बैंक स्टाॅफ तथा सहयोग करने वाले युवाओं को स्मृति-चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये कांग्रेस नेता महेश व्यास एवं फलोदी पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी ने कहा कि अपने प्रियजनों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित करवाना सच्ची मानव सेवा है। हमारे क्षेत्र में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता का स्तर बढा है जो अच्छी बात है। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये डिप्टी एसपी पारस सोनी ने कहा कि युवा वर्ग सामाजिक रुढिवादी परंपराओं से ऊपर उठकर रक्तदान करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
रक्तदान करना सच्ची मानवीय सेवा है। समाज के सभी लोगों को निश्चित अंतराल के बाद समय-समय रक्तदान अवश्य करना चाहिये। इस अवसर सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, राजकीय अधिवक्ता एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, एडवोकेट गोरधन जयपाल, शिक्षक नेता मुरलीधर कटारिया, भींयाराम बिरठ, मोहनराम बिरठ, घेवरराम बिरठ, अशोक बिरठ, मूलाराम बिरठ, सुरेश बिरठ, कमला देवी बिरठ, प्रियंका बिरठ, गोविंद लवा, महेंद्र कुमार कोलू, खींवराज पंवार, शिक्षक नेता रेंवतलाल लीलावत, जयगोपाल मेघवाल, फूलाराम भाटिया, छगनाराम भाटिया, चंदन कुमार, श्रवण कुमार, देवीलाल गंढेर, गिरधारीराम पलीना, दिलीप कुमार चौहान, खुशाल कटारिया, महेंद्र परिहार सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ.सुनिता सोनी, लैब टेक्नीशियन अशोक सोनी, मेल नर्स कंवरलाल डोयल, सुरेश कुमार, कमल किशोर, दुर्गसिंह धौलासर आदि ने रक्त संग्रहण में सहयोग किया।
ब्लड बैंक फलोदी के भामाशाह एडवोकेट प्रवीण सिंह रणीसर ने रविवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर करवाने पर सभी रक्तदाताओं तथा शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ का आभार व्यक्त किया। अंत में रक्तदान शिविर के आयोजक एवं शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ ने सभी रक्तदाताओं, ब्लड बैंक स्टाॅफ तथा सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट