Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोविड-19 से बचाव के लिये नरेगा श्रमिकों को दिलाई शपथ

Bap New s:  ( अशोक कुमार मेघवाल ) फलोदी उपखंड क्षेत्र की  निकटवर्ती पंचायत समिति बालेसर की ग्राम पंचायत दूधाबेरा मे चल रहे नाडी ...


Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल )
फलोदी उपखंड क्षेत्र की  निकटवर्ती पंचायत समिति बालेसर की ग्राम पंचायत दूधाबेरा मे चल रहे नाडी खुदाई कार्य पर सोमवार को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना बचाव जागरूकता अभियान के तहत ग्राम विकास अधिकारी कुंदनलाल अटल एवं कनिष्ठ सहायक चौथाराम पालियाल ने सभी मनरेगा श्रमिकों को कोरोना से बचने के लिये शपथ दिलाई तथा कहा की सभी श्रमिक 2 गज की दूरी बनाये रखे, साबुन से बार-बार हाथ धोवे एवं फेस मास्क अनिवार्य रुप से पहने। 
साथ ही अपने घरो में भी आवश्यक सावधानी रखने की जानकारी दी गई। इस मौके पर दूधाबेरा सरपंच खेमाराम जोया ने मनरेगा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, विकलांग प्रमाण पत्र आदि के बारे में जानकारी देते हुये ग्राम पंचायत दूधाबेरा के सभी लोगो से सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया। इस दौरान वार्ड पंच पप्पूदेवी, मेट मुन्नीदेवी पूनिया, तुलसाराम जोया, पूनाराम मुढण, जेठाराम चौधरी, पुरखाराम सोई, केहराराम सोई, सहित गणमान्य नागरिक एवं मनरेगा श्रमिक उपस्थित थे।