Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में शुक्रवार को सुबह 8.30 मोहिनी मंच सभागार हाल में गर्भवती म...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में शुक्रवार को सुबह 8.30 मोहिनी मंच सभागार हाल में गर्भवती महिलाओं तथा 10.30 बजे प्रवासी नागरिकों के कोविड-19 की जांच के लिये सैंपल लिये जायेगें। उप जिला कलक्टर फलोदी यशपाल आहुजा ने बताया की सैंपलिंग कार्य में बीसीएमएचओ फलोदी ऑफिस की टीम सहयोग करेगी। उन्होने गर्भवती महिलाओं तथा प्रवासी नागरिकों से विधालय में समय पर उपस्थित होने की अपील की है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट