Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी के 13 विधार्थियों का नेशनल मींस मेरिट ...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी के 13 विधार्थियों का नेशनल मींस मेरिट स्कॉलरशिप में चयन हुआ है।
यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित होती है। सत्र 2020-21 के लिये विद्यालय के 13 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस स्काॅलरशिप के तहत 1 विद्यार्थी को प्रति माह 1000 रूपये मिलेगें।
यह पैसे लगातार 48 महीने तक मिलेगा। यह परीक्षा राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के द्वारा आयोजित की जाती है। पिछले 3 साल से जोधपुर जिले में सर्वाधिक विधार्थी चयनित होने वाले स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल फलोदी की प्रधानाचार्य ज्योति बाला एवं परीक्षा प्रभारी आसुराम मेघवाल ने बताया कि माॅडल स्कूल फलोदी के छात्र अरविंद सिंह, भूमिका नागौरा, दीपक शर्मा, दिव्या, ज्योति सोनी, कैलाश जोशी, खुशाल वैष्णव, पवन कुमार, प्रिंस बोहरा, राघव पुरोहित, सुषमा कड़ेला, वैशाली थानवी तथा विशाल वैष्णव का चयन स्काॅलरशिप कार्यक्रम में हुआ है।
माॅडल स्कूल फलोदी के सभी शिक्षकों एवं विधार्थियों ने स्काॅलरशिप कार्यक्रम में चयनित सभी विधार्थियों को शुभकामनायें दी है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट