Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शिक्षकों को नोटिस देने की कार्रवाई गलत-लीलावत

Bap New s:  राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा...

Bap News: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा शिक्षा मंत्री को
ज्ञापन भेजकर प्रदेश में व्याख्याताओं के पद सृजित करने की मांग की है। शिक्षा सत्र 2018-19 में 12 वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम निर्धारित मापदंडों से कम रहने पर राज्य के 404 व्याख्याताओं को नोटिस जारी किया गया है। इस सूची में कुछ वरिष्ठ अध्यापक भी शामिल है। जिन्होंने 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी का अध्यापन करवाया था। रिजल्ट कम रहने पर वरिष्ठ अध्यापकों को भी नोटिस जारी किये गये है। वरिष्ठ अध्यापकों को विभाग की अस्थाई व्यवस्था के अन्तर्गत व्याख्याता समकक्ष की कक्षाओं में अध्यापन करवाने के दृष्टिगत कक्षा 12 वी कक्षा के परीक्षा परिणाम न्यून रहने पर कारण नोटिस देकर उनके विरूद्ध प्रस्तावित कार्यवाही को गलत बताते हुए इसकी क्रियान्विति पर रोक लगाने की मांग लीलावत ने की है। 
उन्होंने कहा कि व्यवस्था के नाम पर शिक्षण कार्य करवाये जाने के बाद भी परीक्षा परिणाम निर्धारित मापदंडो के अनुरूप नही रहने का दोष शिक्षकों पर डाला जाना न्यायोचित नही है। इसलिए इन नोटिसो को निरस्त किया जाना चाहिये।

                  फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट