Bap New s: फलोदी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बावड़ी कल्ला के दलित समुदाय के लोग शनिवार देर रात को अपने साथ हुई मारपीट की घटना की रिप...
Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बावड़ी कल्ला के दलित समुदाय के लोग शनिवार देर रात को अपने साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाकर फलोदी थाने से वापिस जब अपने-अपने वाहनों से अपने गांव बावड़ी कल्ला जा रहे थे। तभी रात नौ बजे के आसपास जागरिया गांव के पास में इनके वाहनों को रोककर मुल्जिमानों ने इन पर सामूहिक हमला किया। जातिगत गालिया देकर अपमानित किया तथा वाहनों को भी तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बावड़ी कल्ला निवासी देऊराम पुत्र केसुराम मेघवाल ने फलोदी थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया उनके पिता, माता तथा स्वयं उसके साथ बावड़ी गांव में सांमतवादी तत्वों ने शनिवार सुबह मारपीट की तथा जातिगत नाम से गालियां देकर अपमानित किया। इसकी रिपोर्ट लिखवाने के लिये वो अपने परिवार सहित अन्य लोगों के साथ फलोदी थाने आया हुआ था। रात को 9 बजे वापिस जाते समय जागरिया गांव के पास में बावड़ी कल्ला ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच भैरूसिंह राजपुरोहित तथा भंवरसिंह, सवाई सिंह, नारायण सिंह, उम्मेद सिंह, हुकमसिंह, प्रेम सिंह, देवाराम मेघवाल, मोतीसिंह, जीतूसिंह सहित अन्य दर्जनों आरोपियों ने उनके वाहनों को रूकवाकर मारपीट की। उन्हें जातिगत नाम से गालिया देकर उन्हें तथा महिलाओं को अपमानित किया तथा वाहनों को भी तोड़ दिया।
मारपीट से मालाराम मेघवाल, कस्तूराराम, निंबूराम मेघवाल, अर्जुनराम, नखताराम, श्रीमती देवी मेघवाल सहित एक दर्जन लोगों के चोटे आई। रात को सभी घायलों को फलोदी अस्पताल लाया गया जहां पर प्राथमिक ऊपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कस्तूराराम, मालाराम तथा मनफूलराम मेघवाल को जोधपुर रैफर किया गया है।
हमले की सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी फलोदी पारस सोनी, थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह, सब इंस्पेक्टर सज्जन सिंह, अमृतलाल आदि मय जाब्ता फलोदी अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली एवं बावड़ी कल्ला गांव में दबिश दी।मामले के जांच अधिकारी एवं डिप्टी एसपी पारस सोनी ने बताया कि पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर 5 संदिग्धो को दस्तयाब किया है। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीमें जुटी हुई है। सोनी ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
शांति भंग के आरोप में आधा दर्जन गिरफ्तार
फलोदी पुलिस ने एंका भाटियान तथा बावड़ी कल्ला गांव में शांति भंग करने के दो अलग-अलग मामलों में आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उनको पाबंद कर जमानत पर रिहा किया गया है। फलोदी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाखड़ ने बताया कि रामदेव नगर निवासी सुरेश माली पुत्र हीराराम माली तथा बावड़ी कल्ला निवासी मोहनसिंह, रमेश कुमार, मोहनसिंह, शंभूसिंह, जेठूसिंह तथा मदनसिंह राजपुरोहित को शांति भंग करने पर धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से उनको शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पाबंद कर जमानत पर रिहा किया गया है।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट