Bap New s: समता सैनिक दल राजस्थान के प्रदेश महासचिव गोरधन जयपाल ने बुधवार मुख्यमंत्री, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री जयपुर, जिला कलक्टर ज...
राशन कार्ड ऑनलाइन नही होने से राशन सामग्री से वंचित गरीब परिवारों को राशन देने तथा बेहद गरीब, बेसहारा, दिहाड़ी मजदूरों तथा दिव्यांगजनों को भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ने की मांग की है। महासचिव जयपाल ने ज्ञापन में बताया कि फलोदी नगर पालिका क्षेत्र तथा जोधपुर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में हजारो गरीब, मजदूर, दिव्यांगजन तथा एकल महिलायें ऐसी है, जिनके राशन कार्ड नही होने के चलते इनको राशन सामग्री नही मिलती है। इसके अलावा एपीएल परिवारों में भी बहुत से गरीब परिवार है, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ने योग्य है। लेकिन उनको पीडीएस से जोड़ा नही गया है। इसलिए विस्तृत सर्वे करवाकर ऐसे जरूरतमंद परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ा जाना चाहिये ताकि लाॅकडाउन की विषम परिस्थितियों में इनको जीवन यापन के लिये खाध सुरक्षा मिल सके। एडीएम को ज्ञापन देते समय चंदन कुमार, मगराज, श्रवण कुमार, महेंद्र परिहार, जगदीश लीलड़, श्रवण लीलड़ आदि उपस्थित थे।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट