Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सेवा कार्यो के लिये समर्पित है समर्पण सेवा ग्रुप

Bap News:  कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लाॅकडाउन अवधि में फलोदी कस्बे तथा ग्रामीण क्षेत्र में बह...

Bap News: कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लाॅकडाउन अवधि में फलोदी कस्बे तथा ग्रामीण क्षेत्र में बहुत से स्वयं सेवी संगठन प्रवासी मजदूरों तथा विभिन्न वार्डो में रहने वाले गरीबों तथा जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहे है।
ऐसे ही संगठनों में एक प्रमुख संगठन है, समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी। इस संगठन की स्थापना वर्ष 2010 में पूज्य श्री महाराज सुलचना श्रीजी द्वारा की गई थी। संगठन का उद्देश्य जरूरतमंदो तथा मूक प्राणियों की सेवा करना रखा गया था। समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी द्वारा कस्बे में समय-समय पर नेत्रहीन आवासीय विधालय तथा राजकीय चिकित्सालय में विधार्थियों तथा मरीजों के लिये संसाधन उपलब्ध करवाये गये तथा सर्दी में बेसहारा लोगो को गर्म कंबल इत्यादि भी वितरित किये गये। कोरोना वायरस से बचाव के लिये लाॅकडाउन शुरू होते ही ग्रुप द्वारा अपने सदस्यों तथा सेवाभावी नागरिकों के साथ मिलकर सेवा कार्य शुरू किया जो आज तक जारी है।

ग्रुप द्वारा आईजीएनपी स्कूल तथा राईका बाग में ठहरे हजारो श्रमिकों को भोजन उपलब्ध करवाया गया। विभिन्न स्थानों पर रहने वाले गरीब परिवारों को खाधान सामग्री के पैकेट भी वितरित किये गये। ग्रुप के इस सेवा कार्य पंकज भंसाली, मदन खत्री, श्रीमती सुलेखा गाडोदिया आदि ने भी सक्रिय सहयोग किया। समर्पण सेवा के सदस्य सेवा कार्य के लिये जन सहयोग जुटाने के अलावा आपस में भी धनराशि इकठ्ठा करके सेवा कार्य जारी रखते है। समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी की अध्यक्ष मीनाक्षी गोलेच्छा ने बताया कि ग्रुप सदस्य पूजा जैन,  रेखा कोचर, उर्वशी पारख, नेहा गोलेच्छा, प्रियंका गोलेच्छा, मानसी जैन, छाया जैन, अलका वैद, शांता बोहरा, सुमित्रा, पायल जैन, अनामिका थानवी ग्रुप द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य में सहयोग कर रही है।

समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी को लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा गाडोदिया तथा उनकी टीम का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। ग्रुप द्वारा हजारों की संख्या में फेस मास्क तैयार कर श्रमिकों तथा स्थानीय नागरिकों को बांटे गये तथा ग्रुप के सदस्य स्वयं भोजन बनाने की प्रक्रिया में सहयोग देते है। ग्रुप के सेवा कार्यो की विधायक पब्बाराम विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा, जिला उधोग केंद्र फलोदी की महाप्रबंधक श्रीमती अंजुला आसदेव, विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग सहित गणमान्य नागरिकों ने भी तारीफ की है। ग्रुप की अध्यक्ष मीनाक्षी गोलेच्छा ने बताया कि ग्रुप द्वारा 17 मई रविवार तक सेवा कार्य जारी रखा जायेगा।

अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट