Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त आत्महत्या मामला विश्नोई समाज के विधायकों व मंत्रियों ने जताया दुख, - कहा समाज को हुई बड़ी क्षति

अखिल भारतीय विश्नोई महासभा सरंक्षक कुलदीप विश्नोई ने राजस्थान के विश्नोई समाज के मंत्री व   वि धायकों की विडिया कांफ्रेंस से ली बैठक Bap N...

अखिल भारतीय विश्नोई महासभा सरंक्षक कुलदीप विश्नोई ने राजस्थान के विश्नोई समाज के मंत्री व  विधायकों की विडिया कांफ्रेंस से ली बैठक
Bap News:  राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई के आत्महत्या मामले को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक व विधायक कुलदीप बिश्नोई ने वीडियो कांफ्रेिसंग के माध्यम से राजस्थान के बिश्नोई समाज के मंत्री व विधायकों से बैठक की। बैठक में महासभा अध्यक्ष हीराराम भंवाल भी मौजूद थे। 
बैठक में सभी ने विष्णुदत बिश्नोई की आत्मिक शांति की कामना करते हुए अपने-अपने विचार रखे। बैठक में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि विष्णुदत बिश्नोई के जाने से समाज को जो क्षति हुई उसकी पूर्ति निकट भविष्य में असंभव है। वे एक ईमानदार, कर्तव्यपरायण, जुझारू एवं दबंग पुलिस ऑफिसर थे। उनकी आत्महत्या के प्रकरण का किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है। इस मामले को लेकर राजनीतिक, सामाजिक एवं गणमान्य लोगों द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जा रही है, जिसका वे समर्थन करते हैं। 
सांचोर विधायक एवं राजस्थान सरकार में वन-पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि विष्णुदत बिश्नोई के निधन से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है। उन जैसे जाबांज एवं निडर अफसर बहुत ही कम होते हैं। उनकी आत्महत्या के मामले की तय समय सीमा के भीतर उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए तथा उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। नोखा विधायक बिहारी लाल ने कहा कि विष्णुदत बिश्नोई के परिवार के लिए यह बहुत ही गंभीर संकट का समय है। उनके परिवार को इस समय सरकारी सहायता मिलनी चाहिए। उनका परिवार बहुत ही स्वाभिमानी एवं सुलझा हुआ परिवार है। वे इसकी मांग नहीं करेंगे, लेकिन हम सबका कर्तव्य बनता है कि संकट की इस घड़ी में उनके लिए कुछ करें। सरकार को उनके परिवार को पांच करोड़ रूपए का अर्थिक सहायता राशी दी जानी चाहिए। 
लोदी विधायक पब्बाराम बिश्नोई ने कहा कि विष्णुदत बिश्नोई के निधन से समाज को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती। तुरंत इस मामले की सीबीआई से या सिटिंग जज से जांच करवाई जानी चाहिए। दुख की इस घड़ी में सभी को इनके परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए। महासभा अध्यक्ष हीराराम भंवाल, लूणी विधायक महेन्द्र बिश्नोई, लोहावट विधायक किसनाराम ने भी विचार व्यक्त किए।