Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सांगीदास जी के कुएं के पीछे स्थित श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज फलोदी के समाज भवन में रविवार को श्...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सांगीदास जी के कुएं के पीछे स्थित श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज फलोदी के समाज भवन में
रविवार को श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक मंडल संस्थान फलोदी के सक्रिय पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी जन सहयोग से निराश्रित एवं आवारा गौवंश के लिये 101 किलो हलवा बनाकर गौवंश को खिलाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी एवं भामाशाह श्याम सुन्दर सोनी, मुरली, भाऊ, सुखदेव तथा लालचंद सहित अन्य कई युवाओं ने उपस्थित रहकर हलवा बनाने तथा गौवंश को वितरित करवाने में सहयोग किया। श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक मंडल संस्थान फलोदी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा लाॅकडाउन अवधि में निरंतर समाज सेवा की जा रही है।