Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना वाॅरियर्स के तौर दोहरी भूमिका अदा कर रहे है बिरठ

Bap New s:  फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी में राजस्व गांव पाबू छंवरा निवासी एवं राजस्थान शिक्षक सं...

Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी में राजस्व गांव पाबू छंवरा निवासी एवं राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उप शाखा देचू के पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष दुर्गाराम बिरठ कोरोना काल में दोहरी भूमिका निभा रहे है। 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोलू पाबूजी में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत बिरठ वर्तमान में बूथ लेवल अधिकारी का दायित्व निर्वाहन भी कर रहे है। सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी के बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने, लाॅकडाउन का पूर्ण पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने  सहित फेस माॅस्क को लगाना अनिवार्य रूप से लागू किया है। बीएलओ बिरठ प्रतिदिन लोगों को इन नियमों के लिये जागरूक करते है। साथ ही अपने घर पर श्रीमती कमला बिरठ तथा सुश्री प्रियंका बिरठ द्वारा बनाये गये सूती कपड़े के फेस मास्क भी  ग्रामीणों को बांट रहे है। बिरठ ने अभी 315 फेस मास्क ग्रामीणों तथा ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को उपलब्ध करवाये है। उन्होंने  185 फेस मास्क बीएलओ को देने के लिये देचू तहसीलदार निरभाराम कोडेचा को भेंट किये है। बिरठ ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिये परिंडे लगाये तथा कोरोना हैल्प एवं जागृति ग्रुप फलोदी के माध्यम से विभिन्न गांवों में जरूरतमंद, गरीब, असहाय, निशक्त परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री वितरण में भी सक्रिय रूप से सहयोग किया है।
रविवार को देचू  तहसीलदार को फेस मास्क देते समय  भींयाराम सगरा, एसएसडी अध्यक्ष चैनाराम पंवार, टीकुराम चौहान, अशोक बिरठ, अंबालाल परिहार, मूलाराम पंवार, बाबूराम बैगड़, फरसाराम व्याख्याता ,महावीर सिंह, रविकांत मिश्रा, पूनाराम विश्नोई आदि उपस्थित थे।तहसीलदार कोडेचा ने बीएलओ शिक्षक बिरठ की सराहना की।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट