Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में रविवार को सुबह 9 बजे से हैयर सैलून संचालक एवं ब्यूटी पा...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में रविवार को सुबह 9 बजे से हैयर सैलून संचालक एवं ब्यूटी पार्लर कार्मिकों कोविड-19 की जांच के लिये सैंपल लिये जायेगें।
एसडीएम आहुजा |
फलोदी उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंमाडर आहुजा ने बताया कि रविवार को फलोदी बीसीएमएचओ की टीम द्वारा कोविड-19 के सैंपल लिये जायेगें जिसके लिये सभी हैयर सैलून संचालक एवं ब्यूटी पार्लर कार्मिकों को सीनियर स्कूल में आना अनिवार्य है। आहुजा ने बताया ऐसे लोग जिनका काम लॉकडाऊन अवधि में बंद रहा है, उनको अपना आधार और मोबाइल नंबर लेकर ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यदि ई मित्र पर पंजीयन ना हो रहा है, तो आवेदक नगर पालिका अथवा एसडीएम कार्यालय फलोदी में आकर रजिस्ट्रेशन करावें। पंजीयन की सुविधा फलोदी पंचायत समिति में भी उपलब्ध है। आहुजा ने बताया 31 मई तक पंजीयन करवाने वालो को 15 जून तक खाधान उपलब्ध करवाया जायेगा।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट