Bap News: कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लाॅकडाउन का अभी तीसरा चरण चल रहा है। सरकार द्वारा मुंह प...
लेकिन लगता है कि कुछ लोग अभी तक केवल बाहरी दुनिया में ही जी रहे है। उनको इन नियम-कायदों से कोई मतलब ही नही है। ऐसा ही एक वाक्या रविवार को एसडीएम कार्यालय में देखने को मिला है, जब आज एक नागरिक मुंह में गुटखा भरे तथा बगैर फेस मास्क लगाये फलोदी एसडीएम ऑफिस पहुंच गया।
उसने मुबंई से लोगों को लाने के लिये वाहन की अनुमति देने की मांग की। एसडीएम आहुजा ने मुंह में गुटखा भरा होने तथा चेहरे पर फेस मास्क लगाकर नही आने पर मालियो का बास निवासी नंदकिशोर पुरोहित पर 500 रूपये का आर्थिक जुर्माना लगाया तथा भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर गुटखा नही खाने एंव अनिवार्य रूप से चेहरे पर फेस मास्क लगाने के लिये पाबंद किया।
गौवंश के लिये बनाया एक सौ इक्यावन किलो का हलवा
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सांगीदास जी के कुएं के पीछे स्थित श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज फलोदी के समाज भवन में सोमवार को श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक मंडल संस्थान फलोदी के सक्रिय पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी जन सहयोग से निराश्रित एवं आवारा गौवंश के लिये 151 किलो हलवा बनाकर गौवंश को खिलाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी एवं भामाशाह श्याम सुन्दर सोनी, मुरली, भाऊ, सुखदेव, कमल, जयसूर्या, धर्मेन्द्र,राजू भाटी सहित अन्य कई युवाओं ने उपस्थित रहकर हलवा बनाने तथा गौवंश को खिलाने में सहयोग किया। श्री मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक मंडल संस्थान फलोदी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा लाॅकडाउन अवधि में निरंतर समाज सेवा की जा रही है।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट