Bap New s: राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उप शाखा देचू के तत्वावधान में शनिवार को बीएलओ शिक्षकों की मांगो का मांग पत्र देचू तहसीलदार निरभाराम...
Bap News: राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उप शाखा देचू के तत्वावधान में शनिवार को बीएलओ शिक्षकों की मांगो का मांग पत्र देचू तहसीलदार निरभाराम कोडेचा को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि जब से करोना संक्रमण कोविड-19 वैश्विक महामारी फैली है तब से सभी बीएलओ उत्साह पूर्वक अपना आवश्यक कार्य कर रहे है।
कोरोना से संबंधित घर-घर सर्वे, कॉनिज डिजीज व आईएलआई लक्षण का सर्वे, प्रवासी मजदूरों का चिन्हिकरण करना, खाद्य सुरक्षा सूची बनाना, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना देना और उनसे बंध पत्र व प्रतिभूति पत्र भरवाना उनको होम क्वारेंटाइन करना, प्रतिदिन उनकी देखभाल करना, उनकी स्वास्थ्य जांच की सूची बनाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य बीएलओ कर रहे है। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर उप शाखा देचू के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गाराम बिरठ ने कहा कि जो बीएलओ बाहरी जिलो के रहने वाले है। तथा यहां कार्यरत है। उनको रियायत देकर उनके स्थान पर स्थानीय पटवारी व ग्राम सेवको को लगाया जाये, बीएलओ सीधे प्रवासी मजदूरों से संपर्क में रहता है।
जिससे उनको करोना संक्रमण होने का खतरा रहता है। इसलिये आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाये जाये, बीएलओ के अलावा रोटेशन से अन्य अध्यापकों की भी ड्यूटी कोरोना में लगाई जाये, अन्य कार्मिक पटवारी, ग्रामसेवक, पंचायत सहायक, एएनएम आदि को बीएलओ के सहयोग के लिए आदेश निकालकर पाबंद किया जाये। फॉर्म नंबर 4 एक्सल सीट पीईईओ द्वारा भरी जाये, बाहरी प्रवासी को होम आइसोलेट हेतु बंध पत्र पर मजदूरों के स्वयं के हस्ताक्षर नही करवाये जाये, जिस बीएलओ का क्षेत्र बड़ा है उनके सहयोग के लिये अन्य शिक्षकों लगाया जाये, सत्र-2018 से जिन बीएलओ की पीएल बाकी है, उसका आदेश करवाया जाये, समय पर बीएलओ मानदेय का भुगतान करवाया जाये, अवकाश के दिन ड्यूटी कर रहे बीएलओ को पीएल देने की मांग की है।तहसीलदार कोडेचा ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा अन्य मांगो पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट