Bap New s: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि सोमवार को संगठन के माध्यम से विभिन्न ...
Bap News: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि सोमवार को संगठन के माध्यम से विभिन्न मांगों का मांग पत्र मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को भेजा गया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से राजकीय एवं निजी विद्यालयों में शिक्षको एवं छात्रों के लिए 17 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित करने, शिक्षकों को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति देने, कोविड-19 में बीते 50 दिनों से शिक्षक वर्ग विभिन्न मोर्चो पर पूरी शिद्दत से डयूटी कर रहे है। इनमे से अधिकतर पिछले 2-3 महीनों से अपने परिवार, बच्चों-परिजनों से नही मिले है। इन शिक्षकों को कोरोना से डयूटी से मुक्त करते हुए मुख्यालय छोड़ने की अनुमति देने, सार्वजनिक परिवहन के साधन उपलब्ध करवाते हुए गृह जिलो में भेजने की व्यवस्था करवाने, ग्रीष्मावकाश में शिक्षक वर्ग की डयूटी कार्यस्थल की बजाय शिक्षको के गृह ब्लॉक, पंचायत तथा गृह जिलों में लगाने, ग्रीष्मावकाश में कोरोना में डयूटी लगने पर सेवा नियमों के तहत शिक्षकों व बीएलओ कार्मिको को पीएल उपार्जित अवकाश प्रदान करने, पति-पत्नी दोनो राजकीय सेवा में हो, ऐसे प्रकरणों में इनकी डयूटी एक साथ लगाने, अन्य विभागों के कार्मिको को भी कोरोना महामारी में ड्यूटी देकर शिक्षक वर्ग को शिथिलता देने,बीएलओ कार्मिको की वैकल्पिक व्यवस्था करवाकर शिक्षको को राहत प्रदान करने की मांगे शामिल है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट