Bap New s: कोरोना हैल्प एवं जाग्रति ग्रुप फलोदी द्वारा फलोदी उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत उग्रास एवं खारा के विभिन्न गांवो में तथा कस्बे के व...
कोरोना हैल्प एवं जाग्रति ग्रुप फलोदी के सदस्यों का उग्रास तथा खारा गांव में उग्रास सरपंच राधादेवी जयपाल, किरताराम जयपाल, शिक्षक भीखाराम, चिम्माराम, अलसीदास आदि ने टीम के कार्यों की सराहना करते हुए भारतीय संविधान की प्रस्तावना की तस्वीर प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर कोरोना हैल्प एवं जाग्रति ग्रुप फलोदी के संयोजक गोरधन जयपाल, सरपंच राधा देवी जयपाल, शिवलाल बरबड़, श्रवण जयपाल, गिरधारीराम भाटिया, छगन जयपाल, चनणाराम सेजू, गंगाराम गवारिया, चंदन कुमार, गणपत लीलड़, रमेश कुमार आदि ने जरूरतमंद ग्रामीणों को खाधान सामग्री के पैकेट वितरित किये।
इस दौरान ग्रुप सदस्यों द्वारा नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। कोरोना हैल्प एवं जाग्रति ग्रुप फलोदी द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप कार्य करते हुए पिछले 45 दिनों में 5 तहसीलों में 1950 खाधान सामग्री के पैकेट जन सहयोग से जुटाकर जरूरतमंद परिवारों वितरित किये गये है। इस दौरान ग्रुप द्वारा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा छतीसगढ के श्रमिकों को भी खाधान सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवायें गये तथा विशेष रूप से स्थानीय गरीबों, मजदूरों, एकल नारी, दिव्यांगों तथा दिहाड़ी मजदूरों को भी वरियता के साथ खाद्यान सामग्री के पैकेट वितरित किये गये।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट