Bap News: फलोदी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड फलोदी द्वारा राज्य सरकार के आदेशानुसार रबी विपणन वर्ष-2020 के लिये समर्थन मूल्य पर फलोदी...
Bap News: फलोदी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड फलोदी द्वारा राज्य सरकार के आदेशानुसार रबी विपणन वर्ष-2020 के लिये समर्थन मूल्य पर फलोदी, लोहावट, बापिणी तथा बाप केंद्रो पर सरसों तथा चना की खरीद प्रारंभ की गई है। फलोदी क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड फलोदी के जनरल मैनेजर मुरली मनोहर व्यास ने बताया किसान सरसों तथा चना बेचने के लिये मूल गिरदावरी, भामाशाह कार्ड, जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि साथ लेकर आये।
प्रत्येक किसान से उसकी गिरदावरी के अनुपात में कृषि जिंसो की खरीद समर्थन मूल्य पर की जायेगी। जिसकी अधिकतम मात्रा 40 क्विंटल होगी।सरसों रजिस्ट्रेशन के लिये फलोदी में 6044, लोहावट के लिये 4533, बापिणी के लिये 4533, बाप के लिये 9462 रजिस्ट्रेशन निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार चने के लिये फलोदी में रजिस्टेशन 273, लोहावट के लिये 273, बापिणी के लिये 273 तथा बाप के लिये 1941 की रजिस्ट्रेशन क्षमता निर्धारित की गई है। समर्थन मूल्य पर सरसों तथा चना खरीद के लिये फलोदी, बाप, लोहावट तथा बापिणी तहसील में कुल 18 खरीद केंद्र स्थापित किये गये है।
फलोदी एवं बाप में 4 अतिरिक्त केंद्रो सहित 14 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर भी खरीद की जा रही है, ताकि किसानों को परेशानी ना हो। सरकार द्वारा सरसों के लिये 4425 तथा चने के लिये 4875 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है। जनरल मैनेजर व्यास ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे फसल को साफ करके, सुखाकर तथा एफएक्यू क्वालिटी में ही लेकर आये तथा खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करे तथा सभी किसान भाई फेस मास्क आवश्यक रूप से लगावें।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट