Bap News: बाप सीएचसी पर कोरोना जांच सुविधा शुक्रवार से शुरू हो गई है। अब संदिग्ध को जांच के लिए जोधपुर रैफर नही करना पड़ेगा। बाप सीएचसी में...
Bap News: बाप सीएचसी पर कोरोना जांच सुविधा शुक्रवार से शुरू हो गई है। अब संदिग्ध को जांच के लिए जोधपुर रैफर नही करना पड़ेगा। बाप सीएचसी में ही सैम्पल लेकर जांच के लिए जोधपुर भेजा जाएगा। जांच सुविधा उपलब्ध होने से संदिग्ध को भी जोधपुर जाना नही पड़ेगा, ऐसे में उसे भी काफी राहत मिलेगी।
बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि दो दिन पूर्व जिला कलेक्टर ने वीसी में कहा था कि प्रवासी लोग, जिनमे कोई संदिग्धता लगे तो उनकी जांच व्यवस्था ब्लॉक स्तर पर करें। इसके बाद बाप ब्लॉक मुख्यालय पर यह व्यवस्था शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। जांच के लिए फिलहाल 2 वीटीएम उपलब्ध है। शनिवार तक करीब 45-50 वीटीएम ओर आ जाएगी।