Bap New s: कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लाॅकडाउन अवधि में फलोदी कस्बे में समर्पण सेवा ग्रुप फ...
Bap News: कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये लाॅकडाउन अवधि में फलोदी कस्बे में समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी तथा लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिये शुरू किया गया सेवा कार्य अब भी जारी है।
यह कार्य 24 मार्च से लगातार चल रहा है इस सेवा कार्य स्थानीय भामाशाह भी लगातार बढ चढकर सहयोग कर रहे है। जैन समर्पण सेवा ग्रुप की लड़कियां तथा आस-पास की महिलायें भी सक्रिय सहयोग कर रही है। समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी की अध्यक्ष मीनाक्षी जैन ने बताया कि ग्रुप की कार्यकर्ता उर्वशी पारख, मानसी बच्छावत, प्रियंका गोलेच्छा, निकिता गोलेच्छा, पायल छजलानी, सुमित्रा, नेहा गोलेच्छा, शांता बोहरा, पूजा जैन सहित अन्य कई समाज सेवी युवा भी सहयोग कर रहे है।
उन्होंने बताया कि समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी का मकसद यही है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। जैन ने बताया कि हम मदद करके किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सके यही सच्ची समाज सेवा है। फलोदी कस्बे में सेवा कार्य को जब शुरू किया गया तो लोगो ने कहा कि अभी लाॅकडाउन चल रहा है। इसमें सब लोग एक साथ इकठ्ठा नही हो सकते है। इसलिये हमने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की मदद ली जिसमें मेडिकल व्यवसाई धनराज जैन ने सक्रिय सहयोग किया तथा हमारा हौंसला बढाया। ग्रुप के इस सेवा कार्य में सेवा भावी नागरिक चंद्रप्रकाश पालीवाल, प्रेम प्रकाश पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, सुरेश जैन, दीपक जैन, सचिन जैन, संदीप शर्मा, रविंद्र, जसराज, नरेश, ओमजी हलवाई सहित अन्य लोगो ने अच्छा सहयोग किया है इनके सहयोग से ही समर्पण सेवा ग्रुप अभी तक सेवा कार्य में जुटा हुआ है।
समर्पण सेवा ग्रुप फलोदी के इस सेवा कार्य में विधायक पब्बाराम विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा तथा फलोदी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाखड़ ने सक्रिय सहयोग किया तथा सेवा कार्य में जुटी वाॅलिटियर्स की हौसला अफजाई की।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट