पक्षियों के लिए परिंडे लगाते एनसीसी कैडेट्स Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के एनसीसी कै...
पक्षियों के लिए परिंडे लगाते एनसीसी कैडेट्स |
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के एनसीसी कैडेट्स ने गुरूवार को अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाहन करते हुये पक्षियों के लिये पेड़ो पर परिंडे लगाये। इसमें आमजन ने भी सहयोग किया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा कस्बे में वेद भवन,उम्मेदपुरा, मालियों का बास, नयापुरा, बगतु बाग आदि स्थानों पर छायादार वृक्षों पर परिंडे लगाये गये।
फलोदी एनसीसी प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एनसीसी कैडैट्स सेवा कार्यो में सदैव तत्पर रहते है। इस भीषण गर्मी में अब तक पक्षियों हेतु 51 परिंडे लगाकर कैडैट्स के साथ आम जन को भी नियमित जल पिलाने का दायित्व दिया है। फलोदी में इस पुण्य कार्य के लिये सेवा भावी नागरिकों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। मातृशक्ति द्वारा भी इस कार्य की सराहना की जा रही है। इस अभियान में कैडेट्स दिनेश कुमावत, डूंगरराम माली, नरेन्द्र कुमावत, रोहित पंवार, योगेश जयपाल, कैलाश चन्द्र थानवी, कृष्ण कुमार व्यास, माली समाज फलोदी अध्यक्ष जेठमल लोढ़ा आदि भी उपस्थित रहे।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट