Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राउमा विधालय फलोदी में एनसीसी कैडैट्स द्वारा शनिवार को मूक पक्षियों के लिये पेड़ो पर परिंडे लगाये ...
भारतीय संस्कृति में पक्षियों के लिए परिंडा बांधना व पानी पिलाना पुण्य का कार्य माना गया है। इसी भावना से प्रेरित होकर एनसीसी कैडेट्स ने शनिवार को परिंडे लगाये। एनसीसी कैडैट्स ने आज फलोदी के विभिन्न छायादार वृक्षों पर 21 परिंडे जल से भरकर लगाये। प्रत्येक कैडेट को परिंडे देखभाल करने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी गई है।
कैडेट्स ने गर्मी के मौसम में पानी बचाने तथा मूक पक्षियों के लिये परिंडे लगाने के लिये अनेक लोगो को प्रेरित करते हुये आमजन ने भी इस पुण्य कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया है। साथ ही कोरोना जैसी महामारी में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने को कहा है। इस अवसर कैडेट नरेन्द्र कुमावत, डूंगरराम, दिनेश कुमावत, रोहित पंवार, मनोज, ईश्वर प्रजापत आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी फलोदी एनसीसी प्रभारी सवाई सिंह राजपुरोहित ने दी है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट