Bap New s: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत शैतानसिंह नगर तथा धौलासर में शिक्षक के पद पर दो दशक तक लगातार सेवायें देने तथा फलो...
राजस्थान मेघवाल परिषद जोधपुर के जिला प्रतिनिधि बालाराम चौहान, भाजयुमो के प्रदेश प्रतिनिधि तरूण शर्मा, इंजीनियर आरके चौधरी, शिक्षक नेता गंगाराम सिहड़ा, सीआई जेठाराम जयपाल, सब इंस्पेक्टर मनोज परिहार, भाजपा नेता रतन मेघवाल, फूलाराम भाटिया, छगनाराम भाटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश मेघवाल, डीसीसी महासचिव मोहन गोदारा, भाजपा नेता जेपी रंगा, विचारक भंवर मेघवंशी, आरएएस अधिकारी रमेशचन्द्र पंवार, भाजपा नेता जगदीश लीलड़, गणपत भाट, कुंदन पंवार, रामचंद्र पंवार, निर्मल पंवार, नरेश कुमार गंढेर, लूणाराम बामणियां, पेंशनर समाज के अध्यक्ष जयकृष्ण थानवी, शिक्षक नेता दारमराम चौहान, निरमा लीलड़, किशनलाल लीलड़, श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल सीटू, पूर्व छात्र नेता खुशाल पंवार,तिलोक चौहान आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये इसे शिक्षा एवं साहित्यिक जगत के लिये अपूरणीय क्षति बताते हुये कहा कि स्वर्गीय नाहैलिया जी ने जीवन पर्यन्त फलोदी सहित अन्य क्षेत्रों में शिक्षा तथा साहित्य के प्रति जो अलख जगाई है वो सदैव स्मरणीय रहेगी।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट