Bap News: अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी द्वारा सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को बीएलओ की ड्यूटी मस्जिदों में लगाने के आदेश का राजस्थान शिक्षक सं...
शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन के अनुसार लगाने की मांग
राजस्थान शिक्षक एव पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल मेघवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर कोरोना वायरस से बचाव के लिये चल रहे लाॅकडाउन अवधि में शिक्षको की ड्यूटी रोटेशन से लगाने की मांग की है। मेघवाल ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी में पिछले डेढ़ महीने से ड्यूटी कर रहे शिक्षको तथा अन्य कार्मिको को राहत देते ड्यूटी रोटेशन से लगाई जानी चाहिए। शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जल्द आदेश जारी करने के निर्देश दिये है।उल्लेखनीय है कि शिक्षक पिछले डेढ़ महीने से डोर टू डोर सर्वे, वेलनेस सेंटर, होम आइसोलेशन, आइसोलेशन सेंटर तथा चैक पोस्टों पर निरंतर ड्यूटी कर रहे है।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट