Bap New s: छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ नेता अजीत जोगी का शुक्रवार को रायपुर में निधन हो गया। 74 वर्षीय अजीत जोगी पि...
74 वर्षीय अजीत जोगी पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे तथा उनका रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था। प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देकर राजनीति में आये अजीत जोगी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कद्वावर नेता थे तथा उनको कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रदेश का पहला आदिवासी मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला। बाद में उनका कांग्रेस पार्टी के साथ मतभेद होने पर उन्होंने अपनी अलग से क्षेत्रीय पार्टी बना ली थी। पिछले कुछ दिनों से वे ह्दय रोग की बीमारी के चलते रायपुर के एम्स में भर्ती थे। जहां पर शुक्रवार दोपहर को उनका निधन हो गया है। छतीसगढ राज्य के पहले मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी के निधन पर पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी छतीसगढ, पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, फलोदी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, अशोक कुमार मेघवाल, तोलाराम चौहान, एडवोकेट शिवलाल बरवड़, भीमाराम मूडिंया, गोरधन जयपाल, शिक्षक नेता फूलाराम होपारड़ी, मुरलीधर कटारिया, समता सैनिक दल अध्यक्ष चंदन कुमार मेघवाल, चैनाराम, श्रवण कुमार, दुर्गाराम बिरठ, कुंदन मेघवाल, गणपत भाट, रामचंद्र पंवार, बाबूराम बैगड़, अनोप मोटाई, अर्जुन मकवाना, वरिष्ठ शिक्षक नेता भूराराम दैय्या, बालाराम चौहान, उमेश इणखिया, गंगाराम चौहान, भैराराम मकवाना आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट