Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जिला कलक्टर राजपुरोहित ने किया फलोदी क्षेत्र का दौरा, नागरिकों से की चर्चा

Bap New s:  जिला कलक्टर जोधपुर प्रकाश राजपुरोहित ने शनिवार को फलोदी तथा लोहावट उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा कर कोरोना वायर...

Bap News: जिला कलक्टर जोधपुर प्रकाश राजपुरोहित ने शनिवार को फलोदी तथा लोहावट उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों का तूफानी दौरा कर कोरोना वायरस से बचाव के लिये किये गये इंतजामों तथा कार्यो का जायजा लिया तथा उपस्थित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

जिला कलक्टर राजपुरोहित ने शनिवार को फतेहगढ़-देचू में कन्टेनमेंट एरिया, डेडिया में चैक पोस्ट,ढढू में सैंपलिंग कार्य, फलोदी कस्बे में जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय महाविद्यालय में स्थापित कोविड केयर  सेंटर तथा आदर्श नगर फलोदी में होम आइसोलेशन नागरिकों तथा ग्राम पंचायत सांवरीज में वेलनेस सेंटर की  व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एडीएम फलोदी हाकम खान, उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, तहसीलदार देचू निरभाराम कोडेचा, देचू बीडीओ राजेन्द्र कुमार मेघवाल, फलोदी बीडीओ ललित कुमार गर्ग, देचू सीबीईओ अमृतलाल, शहर पटवारी नरपत सिंह राजपुरोहित आदि भी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलक्टर राजपुरोहित ने टिड्डी नियंत्रण पर एडीएम फलोदी हाकम खान से फीडबैक भी लिया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चाक-चौबंद रहने के निर्देश दिये।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट