Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पोकरण फायिरंग बम विस्फोट मामला, पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग

Bap News: जैसलमेर जिले के पोकरण फायरिंग रेंज में दो दिन पूर्व मावा गांव के पास बम विस्फोट में जान गंवाने वाले टेकरा गांव के 3 युवाओं के परि...

Bap News: जैसलमेर जिले के पोकरण फायरिंग रेंज में दो दिन पूर्व मावा गांव के पास बम विस्फोट में जान गंवाने वाले टेकरा गांव के 3 युवाओं के परिजनों को 5 – 5 लाख रूपये की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलाने की मांग की गई हैं।  


महामंत्री, ब्लॉक बाप कांग्रेस सेवादल संगठक रामचन्द्र पंवार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ई मेल से भेजे पत्र में लिखा कि जोधपुर जिले के बाप उखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत टेकरा निवासी मगाराम पुत्र अर्जनराम मेघवाल, भूराराम पुत्र गोपाराम मेघवाल तथा प्रभुराम उर्फ फगाराम पुत्र मागीलाल मेघवाल जो डेलासर ग्राम पंचायत से चारा लाने गये थे। 6 मई को वापिस आते समय देर शाम मावा गांव के पास सेना की पोकरण फायरिंग रेंज में रेत के नीचे दबा बम टेक्टर ट्रॉली के नीचे आने से बम फट गया। हादसे में इन तीनो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। 

7 मई को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में तीनों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।  हादसे में जान गंवाने वाले मगाराम तथा भूराराम विवाहित थे। इनके तीन-तीन छोटे बच्चे है। प्रभुराम उर्फ फगाराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल अविवाहित था। बम विस्फोट हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक अनुसूचित जाति समुदाय के बेहद करीब एवं कृषक परिवार से थे। तीनों युवक दिहाड़ी मजदूरी एवं खेती का कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहे थे। तीनों युवकों की मौत होने से इनके परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इनके परिवार के समक्ष जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी, बाप द्वारा जिलाधीश (सहायता), जोधपुर को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया जा चुका है।