Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आईजीएनपी काॅलोनी स्थित बीसीएमएचओ ऑफिस द्वारा फलोदी तथा लोहावट क्षेत्र से तीन दिन पूर्व में भेजे गये 16 ...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आईजीएनपी काॅलोनी स्थित बीसीएमएचओ ऑफिस द्वारा फलोदी तथा लोहावट क्षेत्र से तीन दिन पूर्व में भेजे गये 16 कोरोना संदिग्धो की जांच रिपोर्ट रविवार को प्राप्त हो गई है। सब लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उप जिला प्रशासन तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। उप जिला कलक्टर फलोदी एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब प्रतिदिन 20 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिये भेजे जायेगें। इस कार्य के लिये बीसीएमएचओ ऑफिस फलोदी का मेडिकल स्टाॅफ दिन-रात जुटा हुआ। उन्होंने सभी नागरिकों से सैंपल देने की प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है।
जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान सामग्री के पैकेट वितरित किये
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रविवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान के मार्गदर्शन में युवा समाज सेवी अल्लानूर खोखर, अब्दुल कलाम, युवा पार्षद आबिद खिलजी, इब्राहिम खिलजी, गणेश कड़ेला, धोलासर सरपंच अहमद भाई, अब्दुल सलाम, मियां रमजान, हासम, अफजल, अहमद, हबीब, मुस्तफा आदि ने जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान सामग्री के पैकेट वितरित किये।
इस अवसर पर कस्बे के अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समाज सेवी इब्राहिम खिलजी ने बताया कि भामाशाह परिवार की और से खिदमते खल्क कमेटी ने फलोदी कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को खाद्यान सामग्री के पैकेट 100 पैकेट वितरित किये गये है। खाद्यान सामग्री के पैकेट में आटा, दाल, तेल, नमक, साबुन, सेनेटाईजर, फेस मास्क आदि शामिल है।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट