Bap News : कस्बे से कल बुधवार कोरोना की जांच के लिए जोधपुर रैफर किए गए मां- बेटे की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों की जांच रिपोर्ट नेग...
दोनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्थानीय उपखंड प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ आमजन ने भी राहत की सांस ली है। बुधवार को तिलोकचंद ने बुखार, गले मे खरास व बदन दर्द की शिकायत प्रशासन से की थी। तिलोकचन्द 2 मई को ही अपने परिवार के साथ गुजरात के सूरत शहर से बाप आया था। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मां के साथ जांच के लिए जोधपुर रैफर किया था। मां वृद्ध होने के साथ उन्हें डाइबिटीज भी है।
बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि तिलोकचन्द व उनकी मां की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जो कि काफी राहत की ख़बर है। दोनों को छुटी दे दी गई है।
दोनों को जोधपुर रैफर करने के समाचार गांव में फैलते ही गांव में चर्चा होने लगी थी कि कोरोना आ गया है। लोगों में काफी बैचेनी भी थी, किन्तु जांच रिपोर्ट के बाद आमजन की बेचैनी दूर हो गई।