Bap News: कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये नियमों में घर से बाहर निकलने पर अब फेस मास्क लगाना अनिवार्य ...
दलित समुदाय की महिलाओं तथा युवकों के साथ मारपीट, दो मामले दर्ज
फ़लोदी पुलिस थाने में दलित समुदाय की महिलाओं तथा युवकों के साथ के साथ मारपीट करने के दो अलग-अलग मामलें दर्ज किये गये है। दोनो मामलों की जांच डिप्टी एसपी फलोदी पारस सोनी कर रहे है।फलोदी थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह जाखड़ ने बताया कि बावड़ी कला निवासी ओमप्रकाश मेघवाल ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया बावड़ी कला निवासी इंद्रसिंह, लक्ष्मणसिंह, हरिसिंह, पुखराज सिंह, माधोसिंह राजपुरोहित आदि ने एक राय होकर उनकी कब्जाशुदा जगह में प्रवेश कर मारपीट करते हुए जातिगत नाम से गालिया देकर अपमानित किया तथा उसकी पत्नि संतु देवी की लज्जा भंग की। इस दौरान बीच बचाव करने आये गणपत के साथ भी मारपीट की गई। इसी प्रकार बावड़ी कला निवासी मनफूलराम मेघवाल ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया बावड़ी कला निवासी शिवसिंह तथा सुमेर सिंह राजपुरोहित ने रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा बीच बचाव करने के लिये आये उनके पिता तथा माता के साथ भी मारपीट करते हुये जातिगत नाम से गालियां देकर अपमानित किया।फलोदी पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर लिये है। मामलों की जांच डिप्टी एसपी पारस सोनी कर रहे है।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट