Bap News: उप जिला कलक्टर फलोदी एवं इंसिडेंट कंमाडर आहुजा के नेतृत्व में मंगलवार शाम को एसडीएम कार्यालय के आगे नाकाबंदी कर सांय सात बजे क...
जिसके चलते लाॅकडाउन में नियमों की पालना नही हो रही है। मंगलवार सांय सात बजे के बाद उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा के नेतृत्व ईओ अनिल कुमार विश्नोई तथा पुलिस टीम ने एसडीएम कार्यालय के आगे मोर्चा संभाला तथा एक के बाद एक लगातार 44 दोपहिया वाहनों के चालान काटे तथा लोगों को लाॅकडाउन नियमों की जानकारी दी। इंसिडेंट कंमाडर आहुजा ने बताया कि कस्बे में अधिकांश लोग बगैर किसी उचित कार्य के मोटरसाइकिल लिये घूमते रहते है। मुंह पर फेस मास्क तक नही लगाते है, जो सरकारी निर्देशों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने सभी नागरिकों से लाॅकडाउन नियमों की पालना करने तथा फिजीकल डिस्टेंसिंग रखने एंव मुंह पर फेस मास्क लगाने की अपील करते हुए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट