Bap New s: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मंडला खुर्द में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास करीब तीन दशक पहले बनी प...
गुरूवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा देचू के अध्यक्ष चैनाराम पंवार तथा देचू पंचायत समिति सदस्य प्रेम पंवार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पीएचईडी विभाग के मंत्री के नाम का ज्ञापन देचू विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार मेघवाल को सौंपकर क्षतिग्रस्त टंकी (जीएलआर) को ध्वस्त करवाकर पानी की नई टंकी बनाने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि पानी टंकी क्षतिग्रस्त होने से इसमे पानी ठहरता नही है। छत टूटी होने के चलते पक्षी दिन भर अंदर गंदगी करते रहते है, तथा कचरा भी अंदर गिरता रहता है। भीषण गर्मी में आसपास के लोगो तथा विद्यर्थियाें को पेजयल को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन की प्रति जिला कलक्टर जोधपुर तथा जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को भी भिजवाई गई है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिर्पोट