Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत बावडी खुर्द में युवाओं ने लॉकडाउन अवधि में सेवा कार्य करके नायाब उद...
देश में कोरोना वायरस से बचाव के चल रहे लॉकडाउन अवधि में युवाओ ने एकजुट होकर व्हाट्स एप्प ग्रुप बनाया तथा सेवा भावी युवाओं को उसमें जोड़कर गांव के तालाब पर उगी बबूल की झाड़ियो को काटने का प्लान बनाया। इसी प्लान के तहत गांव के सभी युवा पिछले एक सप्ताह से तालाब के आस-पास, मोक्षधाम तथा सरकारी ट्यूबवैल के आस-पास में उगी हुई बबूल की झाड़ियो को काट कर सफाई कर रहे है। इस कार्य में जेसीबी का सहयोग भी लिया गया। जेसीबी संचालन के लिये समाज सेवी जयंतीलाल सिंह, डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता करणसिंह, शिवसिंह आदि ने सहयोग किया। सेवा कार्य में किशनसिंह महिवाल, लक्ष्मण देवीदास, चैनसिंह, रतन सिंह, स्वरूप सिंह, पप्पुसिंह, प्रभुसिंह, गुमानसिंह, दुर्गसिंह, जालम सिंह, ओमसिंह, माधुसिंह भंवरिया आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट