Bap New s: उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बावड़ी कला में दलित समुदाय के परिवारों के साथ पिछले लंबे समय से निरंतर घटित हो रही दलित ...
Bap News: उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत बावड़ी कला में दलित समुदाय के परिवारों के साथ पिछले लंबे समय से निरंतर घटित हो रही दलित उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में शनिवार को स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया तहसील कमेटी बाप के संयोजक निर्मल पंवार के
बाप एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में फलोदी पुलिस थाने के बावड़ी कला गांव से संबंधित दलित अत्याचारों के सभी मामलों की निष्पक्ष जांच करवाने, सभी नामजद आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने, हमले में प्रयुक्त वाहनों को जब्त करने तथा सभी पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा देने एवं बावड़ी कला ग्राम पंचायत को दलित अत्याचार अत्याचार प्रभावित क्षेत्र घोषित करने तथा सरपंच भैरूसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार करने मांगे प्रमुख है।
उल्लेखनीय है कि बावड़ी कला ग्राम पंचायत में पिछ्ले एक माह से लगातार दलित समुदाय के लोगों के साथ मारपीट तथा जातिगत नाम से अपमानित करने की घटनायें घटित हो रही है। पीड़ित दलित परिवार शनिवार रात 9 बजे जब फलोदी थाने से अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाकर वापिस गांव जा रहा था। तब जागरिया गांव के पास घात लगाकर बैठे दर्जनों लोगों ने दलित समुदाय के लोगों पर सामूहिक हमला कर मारपीट की तथा वाहनों को तोड़ दिया था। पिछले एक माह में बावड़ी कला गांव में दलित समुदाय पर अत्याचार की चार घटनायें घटित हो चुकी है।