Bap New s: लॉक डाउन 3.0 में मनरेगा कार्यो की स्वीकृति मिलने के बाद बाप पंचायत समिति क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य शुरू हो ग...
स्थानीय ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत मेघराज सर तालाब पर खुदाई का कार्य शुरू हुआ हैं। कार्य स्थल पर 142 श्रमिक नियाेजित बताए जा रहे हैं। इन पर चार मेट लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि अधिकांश जॉब कार्ड मेटों के पास ही रहते है। ऐसे में श्रमिकों को उनका नाम कार्य स्थल के मस्टरोल पर आया कि इसको देखने के लिए श्रमिक एक जगह सट कर खड़े रहे। कईयों के मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। जानकारी यह भी मिल रही है कि कार्य स्थल पर ही मेटों व श्रमिकों के बीच मस्टरोल में कार्य को लेकर अच्छे पैसे चढ़ाने को लेकर लेनदेन भी खुली होती है।