Bap New s: भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय स्किल फेस्ट के तृतीय दिवस पर बुधवार को विद...
भारती फाउंडेशन के प्रतिनिधि रामावतार प्रजापत ने बताया डिजिटल समर कैंप विद्यालयो के संस्था प्रधानो के निर्देशन में किया जा रहा है। स्किल फेस्ट के तहत प्रतिदिन विद्यार्थियों को ऑनलाइन टास्क व्हाट्स एप्प समूह के माध्यम से दिया जा रहा है। विद्यार्थियों को यह टास्क प्रातः 9 बजे से दिया जाता है। विद्यार्थी शाम को 5 बजे तक पूरा करके व्हाट्स एप्प ग्रुप में वापिस भेजते है ।इस समर कैंप में विद्यालयों के समस्त स्टाॅफ भी अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। तथा विद्यार्थियों को समय-समय पर दिशा- निर्देश देते हुये उनका मार्गदर्शन कर रहे है। विधार्थी स्किल फेस्ट कार्यक्रम में उत्साह से भाग ले रहे है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट