Bap New s: फलोदी।उपखंड मुख्यालय पर जोधपुर चौराहे के पास स्थित कृषि उपज मंडी समिति फलोदी में कृषि विभाग जयपुर के संयुक्त शासन सचिव डाॅ.एसपी...
Bap News: फलोदी।उपखंड मुख्यालय पर जोधपुर चौराहे के पास स्थित कृषि उपज मंडी समिति फलोदी में कृषि विभाग जयपुर के संयुक्त शासन सचिव डाॅ.एसपी सिंह के आदेश पर कृषक कल्याण फीस की संशोधित दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है। कृषि उपज मंडी समिति फलोदी के प्रशासक यशपाल आहुजा एवं सचिव जयकिशन विश्नोई ने बताया कि 6 मई को जारी अधिसूचना में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के अनुसार ऊन पर केकेएफ की दर एक सौ रुपये पर शून्य होगी। ज्वार, बाजरा, जीरा, मक्का, ईसबगोल पर केकेएफ की दर एक सौ रुपये 50 पैसे होगी। फल एवं सब्जी शीर्षक में सम्मिलित समस्त कृषि जिंसो पर केकेएफ की दर एक सौ रुपये पर 2 रूपये मात्र होगी। अनुसूची में बतायें गये अन्य सभी कृषि उपज पर कृषक कल्याण फीस की दर एक सौ रुपये पर एक रूपये मात्र होगी। कृषक कल्याण फीस की संशोधित दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट