Bap New s: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डाॅ. मुकेश कुमार सुथार पिछले एक सप्ताह से मुख...
Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डाॅ. मुकेश कुमार सुथार पिछले एक सप्ताह से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर के आदेशानुसार कुशल एज्युकेशन ट्रस्ट चिकित्सालय भवन बोरानाडा जोधपुर में कोविड-19 केयर सेंटर पर आवासीय ड्यूटी दे रहे है।
डाॅ.सुथार इस केयर सेंटर पर 28 मई तक सेवायें देगें। फलोदी कस्बे के मूल निवासी डाॅ. मुकेश कुमार सुथार की स्कूली शिक्षा फलोदी में हुई तथा बीएएमएस की पढाई उदयपुर काॅलेज से की तथा आयुष चिकित्सक के रूप में इनकी पहली पोस्टिंग राजकीय चिकित्सालय फलोदी में हुई है। हंसमुख तथा मिलनसार स्वभाव के धनी डाॅ. सुथार मरीजों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहते है। डाॅ. सुथार बोरानाडा जोधपुर में स्थापित कोविड-19 सेंटर पर कोरोना वायरस से प्रभावित पाॅजिटिव मरीजों का इलाज करते हुये अपनी ड्यूटी का मानवीय फर्ज अदा कर रहे है।
डाॅ.सुथार इस केयर सेंटर पर 28 मई तक सेवायें देगें। फलोदी कस्बे के मूल निवासी डाॅ. मुकेश कुमार सुथार की स्कूली शिक्षा फलोदी में हुई तथा बीएएमएस की पढाई उदयपुर काॅलेज से की तथा आयुष चिकित्सक के रूप में इनकी पहली पोस्टिंग राजकीय चिकित्सालय फलोदी में हुई है। हंसमुख तथा मिलनसार स्वभाव के धनी डाॅ. सुथार मरीजों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहते है। डाॅ. सुथार बोरानाडा जोधपुर में स्थापित कोविड-19 सेंटर पर कोरोना वायरस से प्रभावित पाॅजिटिव मरीजों का इलाज करते हुये अपनी ड्यूटी का मानवीय फर्ज अदा कर रहे है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट