Bap News: राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक एवं कर्मचारी नेता एसपी चांडा ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा चिकित्सा...
Bap News: राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक एवं कर्मचारी नेता एसपी चांडा ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.रघु शर्मा ने ज्ञापन भेज कर नर्सिंग कर्मियों का पदनाम केंद्र के अनुरूप करने की मांग की है। चांडा ने बताया कि नर्स श्रेणी प्रथम का पदनाम सीनियर नर्सिंग अधिकारी (मय राजपत्रित) तथा नर्स श्रेणी द्वितीय का पदनाम नर्सिंग अधिकारी करने की मांग की है। फलोदी चिकित्सालय में कार्यरत सभी नर्सिंग कर्मचारियों ने आगामी बारह मई को नर्सिंग दिवस के अवसर पर राज्य सरकार से अपनी इस जायज मांग को पूरा करने का अनुरोध किया है। वही दूसरी तरफ फलोदी फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने नर्सिंग कर्मचारियों की इस न्यायोचित मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजा है। नर्सिंग कर्मचारी नेता एसपी चांडा, सुमन पंवार, दिनेश रंगा, दुर्गासिंह, महिपाल सिंह, पूरणमल सोनी, खुशबू शर्मा, राणुलाल पंवार, रमेश सुथार, राजूराम जयपाल सहित सभी नर्सिंग कर्मियों ने विधायक पब्बाराम विश्नोई का आभार प्रकट किया।