Bap New s: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोखरी एवं होपारड़ी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को जिला प्र...
Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोखरी एवं होपारड़ी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को जिला प्रशासन जोधपुर तथा उप जिला प्रशासन फलोदी के आदेशानुसार बाहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों में आये प्रवासी नागरिकों के कोविड-19 की जांच के लिये सैंपल लिये गये है।
इस दौरान बीसीएमएचओ डाॅ.राजेश सुथार, वासुदेव सोनी, राजेश कुमार शर्मा, हिमांशु आसदेव, प्रेमराज पंवार, ओमप्रकाश, एएनएम गुलाब कंवर, गुडिया विश्नोई आदि ने सैंपलिंग की। इस दौरान बीएलओ शिक्षक हैदर खान, पटवारी रामलाल ढोली, रेंवतलाल लीलालत, जयशंकर आदि ने भी उपस्थित रहकर सहयोग किया। सोमवार को कुल 79 प्रवासी नागरिकों के सैंपल लिये गये है। इसकी जांच जोधपुर मेडिकल कॉलेज जोधपुर में होगी। यह 79 प्रवासी महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलगांना तथा मध्य प्रदेश से आये है।कल मंगलवार को भोजासर, रणीसर, आऊ एवं चाडी में सैंपलिंग
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत भोजासर, रणीसर, आऊ एवं चाडी में मंगलवार को उप जिला प्रशासन फलोदी एवं सीएमएचओ जोधपुर के निर्देशानुसार बाहरी राज्यों या जिलो से आये प्रवासी नागरिकों के कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लिये जायेंगे। भोजासर, रणीसर, आऊ तथा चाडी में स्थित राजकीय चिकित्सालय भवनों में सैंपलिंग कार्य किया जायेगा। यह जानकारी बीसीएमएचओ फलोदी डाॅ.राजेश कुमार सुथार ने दी है। डाॅ. सुथार ने बाहरी राज्यों अथवा जिलो से आये सभी प्रवासी नागरिकों से सैंपलिंग कार्य सहयोग करने की अपील की है। उप तहसील मुख्यालय आऊ तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय चाडी में भी मंगलवार को प्रवासी नागरिकों के सैंपल लिये जायेगें।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट