Bap New s: शेखासर उप तहसील क्षेत्र के अखाधना गांव स्थित आंगनबाङी केन्द्र तालों की ढाणी में रविवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।...
Bap News: शेखासर उप तहसील
क्षेत्र के अखाधना गांव स्थित आंगनबाङी केन्द्र तालों की ढाणी में रविवार को
चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 61 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच
की गई। बूथ लेवल अधिकारी गोरखाराम ने बताया है कि मेडिकल मोबाइल टीम द्वारा खांसी,
बुखार, जुकाम, लू व मौसमी बीमारियों का उपचार किया गया। शिविर में प्रवासी व्यक्तियों
के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए घरों में रहने, मास्क
पहनने, सेनेटाईजर का उपयोग करने, बार बार साबुन से हाथ धोने व सोशल डिस्टेन्स का
पालन करने को कहा गया। चिकित्सा टीम में डाॅ. नारायण पलसानिया, मेल नर्स अरविंद
परिहार, एसटीएस राकेश सैन के साथ आंगनबाङी कार्यकर्ता मधु सैन, आशा लक्ष्मी
ईणखिया, सहायिका जानकी देवी, तरुण, देवीलाल, रामप्यारी, समता भाटी, सवाईराम, अशोक
आदि मौजूद थे।
- वीडियो देखें अखाधना में चिकित्सा शिविर