Bap News : पशु पालन विभाग एवं उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित "द कैमल पार्टनरसिप परियोजना" के सहयोग से मंगलवार को बाप क्षेत्र के ऊंट ...
वर्तमान में यह योजना बंद होने से ऊंट पालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। जिसके लिए शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से आग्रह कर यह योजना पुनः शुरू करने कि बात कही। इसके अलावा ऊंटों में पाये जाने वाली बीमारी सर्रा एवं खुजली के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। शिविरो में 600 ऊंटो की दवाईयां पशुपालकों को दी गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया इस समय ऊंटों में खुजली रोग हो रहा हैं। इस रोग से ऊंटो का स्वास्थ्य गिर जाता है।
ज्यादा होने पर वह अपने ही शरीर को चबाने लग जाता है। समय पर उपचार नहीं मिलने पर कई बार ऊंट मर भी जाते हैं। उरमूल ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद कुमार जांगिड़ ने बताया कि उरमूल ट्रस्ट ऊंट पालकों के आर्थिक विकास एवं ऊंटों के संरक्षण को लेकर कार्य कर रही है जिसके लिए शीघ्र ही ऊंटनी के दूध खरीद एवं दुग्ध उत्पाद पर कार्य होगा।