Bap New s: फलोदी नगर पालिका मंडल के सभागार कक्ष में गुरूवार सांय 6 बजे व्यापार मंडल फलोदी के व्यापारियों तथा प्रशासन अधिकारियों की संयुक्त...
Bap News: फलोदी नगर पालिका मंडल के सभागार कक्ष में गुरूवार सांय 6 बजे व्यापार मंडल फलोदी के व्यापारियों तथा प्रशासन अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई।बैठक में उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा,नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, डिप्टी एसपी पारस सोनी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधाकिशन थानवी, जेठमल पंचारिया, अशोक पंचारिया सहित अन्य कई व्यापारी उपस्थित थे। एसडीएम यशपाल आहुजा ने बताया कि सभी व्यापारी अपने दुकानों को सांय 6 बजे तक खुली रख सकते है, लेकिन सभी व्यापारी वर्ग दुकानों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिये लागू नियमों की पालना करे तथा ग्राहकों को भी पालना करने के लिये प्रेरित करे अन्यथा सामान ना देवे। इस दौरान बाजार में भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिये पुलिस उप अधीक्षक फलोदी पारस सोनी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
पुलिस ने काटे पच्चीस वाहनों के चालानफलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को फलोदी पुलिस थाने की यातायात नियंत्रण टीम ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा,डिप्टी एसपी पारस सोनी तथा थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाखड़ के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने पर 25 दोपहिया तथा चौपहिया वाहनों के चालान काटे। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल हिंगलाजदान चारण, जितेंद्र कुमार तथा ड्राईवर राजूराम शामिल थे। हैंड कांस्टेबल हिंगलाजदान चारण ने बताया कि गुरूवार को सीट बेल्ट नही लगाने, तेज गति से वाहन चलाने, हैलमेट नही लगाने तथा नियम से ज्यादा सवारियां बिठाने को लेकर विभिन्न वाहनों चालान काटे गये है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट