Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी में 209 हैयर सैलून एवं ब्यूटी पार्लर कार्मिकों के सैंपल लिये गये

Bap New s:   फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में रविवार सुबह 209 हैयर सैलून संचालकों एवं ब्यूटी पार्लर कार...

Bap News:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में रविवार सुबह 209 हैयर सैलून संचालकों एवं ब्यूटी पार्लर कार्मिकों कोविड-19 की जांच के लिये सैंपल लिये गये।फलोदी उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंमाडर आहुजा ने बताया कि रविवार को फलोदी बीसीएमओ की टीम द्वारा कोविड-19 के 209 सैंपल लिये गये जिसमें 39 महिलायें भी शामिल है।

रजिस्ट्रेशन करते कार्मिक
इन सैंपल की जांच जोधपुर मेडिकल कॉलेज में होगी। रविवार को सैंपलिंग कार्य में फलोदी बीसीएमएचओ डाॅ. राजेश कुमार सुथार, डाॅ.सिंकदर वर्मा,  राजेश शर्मा,  हिमांशु आसदेव, रमेश कुमार देवड़ा , गणपत कला आदि ने उपस्थित रहकर सेवायें दी।इंसिडेंट कंमाडर आहुजा ने बताया कि आगामी दिनों में शिक्षकों, चिकित्सा कार्मिकों सहित कोरोना में ड्यूटी देने वाले सभी कार्मिको के सैंपल जांच के लिये जायेगें। आहुजा ने बताया ऐसे लोग जिनका काम लॉकडाऊन अवधि में बंद रहा है उनको अपना आधार और मोबाइल नंबर लेकर ई मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा यदि ई मित्र पर पंजीयन ना हो रहा है तो आवेदक नगर पालिका अथवा एसडीएम कार्यालय फलोदी में आकर रजिस्ट्रेशन करावें। पंजीयन की सुविधा फलोदी पंचायत समिति में भी उपलब्ध है। आहुजा ने बताया 31 मई तक पंजीयन करवाने वालो को 15 जून तक खाधान उपलब्ध करवाया जायेगा। 

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट