Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी में 181 प्रवासी नागरिकों के सैंपल लिये गये

Bap New s:    फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में रविवार को जिला प्रशासन जोधपुर तथा उप जिला प्रशासन फलो...

Bap News:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी में रविवार को जिला प्रशासन जोधपुर तथा उप जिला प्रशासन फलोदी के आदेशानुसार बाहरी क्षेत्र से फलोदी में आये प्रवासी नागरिकों के कोविड-19 की जांच के लिये सैंपल लिये गये है।
सैंपलिंग कार्य में डाॅ.राजेश सुथार, वासुदेव सोनी,  राजेश कुमार शर्मा, हिमांशु आसदेव, प्रेमराज पंवार, जयकिशन कन्नौजिया, ओमप्रकाश आदि ने सैंपलिंग की। सैंपलिंग कार्य का उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा ने भी जायजा लिया तथा तथा सोशल एक्टिविस्ट एंव एलआईसी फलोदी के विकास अधिकारी मुकेश कुमार चौहान से मोबाइल पर बात कर सभी प्रवासी नागरिकों के के लिये भीषण गर्मी में नींबू पानी की शिंकजी की व्यवस्था करवाई,इस कार्य में भू अभिलेख निरीक्षक शांतिलाल छीपा तथा एसबीआई बैंक के उम्मेद सिंह राजपुरोहित ने भी सहयोग किया।इस दौरान प्रिसिंपल भवानी सिंह आशिया, मोहनलाल जीनगर,अरूण कुमार व्यास,होम गार्ड कार्मिक पुरुषोत्तम, जसराज,लक्ष्मण तथा फारूक आदि ने भी उपस्थित रहकर सहयोग किया।रविवार को कुल 181 प्रवासी नागरिकों के सैंपल लिये गये है इनकी जांच जोधपुर मेडिकल कॉलेज में होगी। रविवार को महाराष्ट्र, गुजरात,  कर्नाटका, हैदराबाद, मध्य प्रदेश तथा जोधपुर से आये प्रवासी नागरिकों के सैंपल लिये गये है।


फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट