Bap New s: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत सांवरीज तथा कोलू पाबूजी में शुक्रवार को जिला प्रशासन जोधपुर तथा सीएमएचओ जोधपुर...
Bap News: फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत सांवरीज तथा कोलू पाबूजी में शुक्रवार को जिला प्रशासन
जोधपुर तथा सीएमएचओ जोधपुर के आदेशानुसार बाहरी क्षेत्र से फलोदी के ग्रामीण क्षेत्रों में आये प्रवासी नागरिकों के कोविड-19 की जांच के लिये सैंपल लिये गये है।सैंपलिंग कार्य में बीसीएमएचओ डाॅ.राजेश कुमार सुथार,डाॅ.हेमंत कुमार,वासुदेव सोनी,राजेश कुमार शर्मा,हिमांशु आसदेव,रमेश कुमार देवड़ा आदि ने उपस्थित सहयोग किया।शनिवार को कुल 115 प्रवासी नागरिकों के सैंपल लिये गये है इनकी जांच जोधपुर मेडिकल कॉलेज में होगी।ग्राम पंचायत सांवरीज में 54,ग्राम पंचायत कोलू पाबूजी 51 तथा बीसीएमएचओ ऑफिस में 10 प्रवासी नागरिकों के सैंपल लिये गये है।यह प्रवासी महाराष्ट्र,गुजरात तथा आंध्र प्रदेश से अपने-अपने गांवो में लौटे है।इस दौरान सैंपलिंग टीम द्वारा प्रवासी नागरिकों को होम क्वारेंटाइन के प्रति जागरूक किया गया है।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट