Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पत्नी से बोला भारतीय सीमा सुरक्षा बल का जवान - सीमा पर में रक्षा कर रहा हूँ, तुम्हे गांव की रक्षा करनी हैं

Bap News:    बाप उपखंड क्षेत्र के घंटियाली के पड़ियाल निवासी पुनम थालोड़ वर्तमान में भारतीय   सीमा सुरक्षा बल जम्मू में तैनात है। सीमा...




Bap News:  बाप उपखंड क्षेत्र के घंटियाली के पड़ियाल निवासी पुनम थालोड़ वर्तमान में भारतीय सीमा सुरक्षा बल जम्मू में तैनात है। सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सैनिक ने अपने घर के सदस्यों से कहा कि वे कपड़े के मास्क बनाकर निःशुल्क गांव में बांटे। मुझे कुछ माह ड्यूटी छुट्टी नही मिलेगी। इसलिए मेरी जिम्मेवारी हैं कि देश की सीमा सुरक्षित रहे। वही वर्तमान में वैश्विक महामारी से मेरा देश भी सुरक्षित रहना जरूरी है। मेरा गांव, परिवार सुरक्षित रहे। इसलिए सैनिक ने अपनी पत्नी से कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए वह घर पर ही मास्क बनाएं तथा भाई के माध्यम से घर घर तक निः
शुल्क बांटे। इस पर सैनिक के माता पिता, पत्नी व भाई घर के दी जिम्मेदारी को स्वीकार करके मास्क बनाना शुरू कर दिए। अब तक एक हजार मास्क घर पर बनाकर शनिवार तक बांट दिए गए। सैनिक पुनम की पत्नी सुमित्रा व भाभी मैना ने बताया कि हम भी संकट की घड़ी में मास्क बनाकर देश सेवा कर सकते हैं। सुमित्रा ने कहा कि वह पति की प्रेरणा से यह कार्य कर रही हैं। मास्क ओर जरूरत पड़ेगी तो बनाकर निशुल्क बांटेगी। 
(रिपोर्ट : पांचाराम घंटियाली)